tips&trick
android mobile virus| best antivirus for android mobile|

android mobile virus
![]() |
android mobile virus |
laptop, desktop me virus आना normal है लेकिन क्या आपको पता है आपके Android मोबाइल में भी कई तरह से virus आता है अब ये virus कैसे आता है, कहा से आता है, और इससे किस तरह से बचा जा सकता है आज इसके बारे में बात करेंगे
Android mobile में virus आने के कई कारण हो सकते है| लेकिन हम आज मुख्य 5 कारणों की बात करेंगे|
- Apps permission:- जब आप कभी कोई play store या किसी third party app स्टोर से कोई Apps download करते हो तो आपने देखा होगा कुछ apps आपके, camera, contact, call-log, location, की permission मांगती है, और जिन लोगो को इन सब की जानकारी नहीं होती है वो लोग फटा -फट permission allow कर देते है जिससे android phone में malicious bug install हो जाता है आपको पता भी नहीं चलता, आपका सारा डाटा, Apps Developer access कर सकता है आपकी location का पता लगा सकता है, आपके फ़ोन का कैमरा open करके आपके ऊपर नज़र रख सकता, आपके messagess को read कर सकता है|
- third party Apps Store:-Apps जिनमे malicious code, virus होता है,Google,[play store] से हमेसा remove करता रहता है| ये इस तरह की apps हो सकती है जैसे कोई movies downloading apps, या कोई paid apps का MOD version हो सकता है| क्योकि Google Piracy को Promote नहीं करता, इसलिए copyright content वाली apps को remove कर देता है|अक्सर हम लोगो को जब इस तरह की Apps Play store में नहीं मिलती है तो Google में सर्च करते है, और Apps Developer की website से download कर लेते है, जिससे हमारे android फ़ोन में virus आने का खतरा बढ़ जाता है|
- hack and modify Apps:- कुछ लोग hack apps, modify version apps को android फ़ोन में डाउनलोड कर लेते है, इस तरह की apps coding करके modify की जाती है,developer coding के जरिये apps में ,malicious code डाल देते है| इस तरह की apps अगर आप download करते हो तो, आपके phone का full access developer के हाथ में चला जाता हैं | और आपको इसकी भनक भी नहीं लगेगी| और आपके फ़ोन में virus आ जाता है
- mobile phone root:- कई बार मोबाइल का storage बढ़ाने के लिए, Operating system upgrade करने के लिए, custom ROM बढ़ाने के लिए, लोग अपन फ़ोन को root कर देते है जैसा की आप जानते है मोबाइल को root करने के बाद मोबाइल की security ख़त्म हो जाती है| तो इस तरह की गलती बिलकुल भी ना करें| इससे आपके मोबाइल को आसानी से hack किया जा सकता है/virus/malicious code आ सकता है|
-
Click on suspicious link:- अक्सर हम सभी ये गलती करते है| हमारे android mobilephone में मैसेज आता है की ये apps install कीजिये, वहा पर आपको एक link दिया जाता है, या फिर ईमेल आता है और आपसे कहा जाता है की इस लिंक को click कीजिये, या फिर कई बार आप किसी वेबसाइट पर जाते है कुछ download करने के लिए तो आप किसी Link पर click करते है,तो Automatically आपको एक ऐसी वेबसाइट पर Redirect कर दिया जाता है और वहा पर आपका मोबाइल Vibrate होने लगता है ,या फिर आपके मोबाइल में Automatic कोई Application install हो जाती है| तो ऐसे suspicious link पर बिना जाने समझे क्लिक ना करे|
तो दोस्तों ये थी वो 5 गलतियाँ जिसके वजह से हमारे android फ़ोन में virus आता है और हमें पता भी नहीं चल पाता
“Apps permission Kaise hataye”
अपने फ़ोन की settings में जाये, header पर search Bar options में Apps type करे| या फिर direct setting ओपन करने के बाद आप apps permission पर tap करे, उसके बाद जिस किसी Apps की Permission Disallow करना चाहते है यहाँ से आप कर सकते है
best antivirus for android mobile[android phone ke liye antivirus]
दोस्तों आपकी जानकारी का लिए बताना चाहूंगा की Android operating system Linux kernel पर based
होता है| अगर आप हमेसा Play Store से Apps download करते है तो आपको कभी भी किसी Antivirus की जरुरत नहीं पड़ेगी|
antivirus list
- Kaspersky Internet Security for Android:- इस Antivirusका दावा है की आपके android फ़ोन में suspicious link को Block करता है, Malware, unwanted call filter, और आपकी privacy की सुरक्षा करता है, अगर आपका फ़ोन खो जाता है तो ऐसे में इन antivirus की मद्दत से आप track कर पाएंगे और phishing attack से आपको बचाता है|
- McAfee Mobile Security:- ये antivirus केवल भारत की ip वाले device पर ही work करता है ट्रोजन, मैलवेयर को आसानी से detect करके remove कर देता है, कुछ harmfull Virus से आपके फ़ोन को protect करता है
- Avast Mobile Security for Android:- इस antivirus से आप Unlimited VPN[virtual private network] इस्तेमाल कर सकते है, आप अपनी location change कर सकते हो, online Anonymous रह सकते हो, online streaming कर सकते हो, आप अपनी photo, video सुरक्षित रख सकते है, sim card cloning, camera trapping से बच सकते हो|
- Norton Mobile Security:-nortanका antivirus pc, phone दोनों के लिए उपलब्ध है, आप जब भी Norton antivirus ख़रीदे पहले सुनिश्चित कर ले की ये 2 user के लिए है या नहीं, इससे आप इस antivirus को Pc,और मोबाइल में एक साथ use कर सकते है| अगर आप netbanking use करते है तो, आपके लिए ये Best है|
-
BitDefender Total Security:-bit defender भी Pc, मोबाइल पर work करता है, इस antivirus का characteristic feature same उपरोक्त antivirus की तरह ही है|
तो दोस्तों उम्मीद करता हु आपको ये छोटी सी जानकारी android mobile virus, best antivirus for android mobile पसंद आई होगी| अपने दोस्तों को शेयर करें|
धन्यवाद
धन्यवाद