howto
Blog se Paise Kaise Kamaye?| Blog se Paise Kamane ke Tarike?|
Blog se Paise Kaise Kamaye? Blog se Paise Kamane ke Tarike|
आज हम बात करने वाले हैं कि किन-किन तरीकों से आप अपने blog se paise kama sakte hai ऐसे 8 तरीके इस article में मैं आपको बताने वाला हूं की कैसे आप पैसा अपने blog से कमा सकते हैं| लेकिन ये कब होगा जब आपका Blog बहुत अच्छा performs करेगा| बहुत अच्छा उस पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा, और यह कब होगा जब आप मेरे website को subscribe कर लेंगे| क्योकि यहाँ पर आपको earning की tips & trick देता रहता हु|
तो दोस्तों चलिए जानते है पहला तरीका की कैसे आप अपने ब्लॉग से पैसा कमा सकते हैं ये article ख़ासतौर पर उन लोगों के लिए जो यह नहीं जानते कि blog se paise kmaya ja skta hai , क्या-क्या संभावनाएं हैं|
तो दोस्तों चलिए जानते है पहला तरीका की कैसे आप अपने ब्लॉग से पैसा कमा सकते हैं ये article ख़ासतौर पर उन लोगों के लिए जो यह नहीं जानते कि blog se paise kmaya ja skta hai , क्या-क्या संभावनाएं हैं|
क्योंकि बहुत सारे लोग अभी blog के business से अनभिज्ञ हैं ,पीछे हैं तो आज इस post के माध्यम से उनको बताना चाहता हु ताकि वो वो भी आए और blogging सुरु कर सके| जो भी knowledge है उनके पास वह उसे online लेकर आए और वह भी paise kamana सुरु कर सके|
“blog se paise kamane ke 8 tarike”
- AdSense :-जब आपका Google AdSense approve हो जाता है और आपके blog पर अच्छा ख़ासा traffic आने लगेगा जिससे काफी अच्छी earning आप कर सकते हैं | इसके अलावा बहुत सारे ads network हैं जिनके ads आप अपने ब्लॉग पर लगा सकते हैं और अच्छीख़ासी income generate कर सकते हैं| आप अपने ब्लॉग पर किसी भी network का ads लगा सकते है लेकिन google adsense ही use करें|
- Google AdSense alternative
- media.net
- propellerAds
- Adversal
- monumetric
- infoLinks
- Skimlinks
- 2 Affiliate link :-दूसरा तरीका है affiliate link जी हाँ दोस्तों affiliate marketing से आप adsense से भी कही ज़्यादा earning कर सकते हो| मान लीजिये आपका कोई beauty blog है| और आप लोगो को beauty tips देते हो तो आप उस पोस्ट में beauty product का link add कर सकते हो उस link से कोई भी viewers अगर products purchase करता है तो 15 दिन के बाद आपके account में आपका कमीशन deposit हो जायेगा, 15 दिन इसलिए क्योकि mostly सभी products पर 15 दिन का replacement/refund policy होती है,ऐसे में अगर कोई बंदा product replace /refund करता है तो कंपनी आपको commission कहा से देगी |
- Best Affiliate Marketing platform
- amazon
- ebay
- vCommission
- GoDaddy
- Admited
- nearbuy
3 guest post :- जब आपका blog बहुत अच्छा चलने लगेगा traffic ज़्यादा आने लगेगा , उसकी ranking बहुत ज़्यादा बढ़ जाएगी तो आपके पास बहुत सारे proposal आने लगेंगे| कि हम आपके blog पर guest post करना चाहते हैं फिर आप खुद भी एक साइड में guest post link लगा सकते है की guest post यहां से करें| अब जो भी जिस भी topic से related की साइट होगी या मान लीजिये education से related आपकी website है या फिर किसी products से related है| तो ऐसे में आपके पास products वाली कम्पनियाँ आपसे Guest post के लिए contact कर सकती है| या कोई नया blogger आपसे contact कर के अपने website को promote करवाना चाहता हो तो ऐसे में इन सब से अच्छा ख़ासा Amounts charge कर सकते है अगर आपकी website की ranking बहुत अच्छी है तो आप 1000-1500 रूपये एक guest post का charge कर सकते है| और लोग करते भी है|
4 Adspot selling:-आपने कई websits में देखा होगा एक squire में लिखा रहता है| [ Your ad here] तो आप एक Adspot अपनी website पर बना सकते है| जब आपकी website बहुत ज़्यदा popular हो जाये तो adspot को अच्छे rate 10000,15000 में sell कर सकते है| लेकिन इसके लिए website ज्यादा से ज्यादा traffic होना चाहिए| जैसे की अगर आप jagran.com जैसी website पर अगर 1 दिन के लिए भी Adspot खरीदते हैं तो आपको 10 पैसे प्रति impression आये तो दिन में कितना होगा suppose 100000 impression हो गया तो जो भी impression होगा उसके according calculate करके पैसा उनका बनता है| तो इसी तरह अगर आपका blog भी बहुत popular हो जाता है तो आप अपना Adspot sell कर सकते paise kama skte hai
5 Apps promotion:-daily बहुत सारे Apps लॉन्च होते रहते हैं और यदि आपकी website/blog बहुत अच्छा चल रहा है तो आप बहुत सारी Apps का promotion अपनी website/blog के throw कर सकते हैं| उसमें Apps के बारे में लिख सकते हैं और जो apps Ower इसके लिए अच्छा ख़ासा amount pay करते है क्योंकि आपके पास आने वाले लोग हैं आपके खुद के topic के बारे में जैसे कि आप अगर beauty के बारे में लिखते हैं technology के बारे में लिखते हैं या फिर education के बारे में लिखते हैं| तो यदि आपके पास push notification subscriber, आपके पास email subscriber है आपके पास
facebook followers और twitter पर followers भी है और आप उसी related topic के बारे में लिखते हैं या related apps के बारे में लिखते हैं तो बड़ी आसानी से content promote हो जाता है तो आप apps developers से contact करके उनसे बोल सकते है की मै आपकी apps ka promotion कर दूंगा और आप जो भी charge करना चाहते है उनको बोल सकते है| तो इस तरह आप apps promote करके paise kma skte hai
6 YouTube video promotion:-youtube video promotion अगर आपके blog/website पर अच्छा traffic आता है तो same topic पर जो videos बनाने वाले लोग हैं वो आपसे contact कर सकते है या आप अपना एक TAB लगा सकते हैं website के ऊपर की अपना youtube video promote karvaye और उसके लिए आप अपने मन मुताबिक़ प्रति video 500, 600, 1000 charge कर सकते है| तो इस तरह से आप paise kama hai, इससे आपके blog पर भी views आएगा और video पर भी
7 ebooks:- यदि आपकी technology या beauty tips, health की वेबसाइट है तो आप एक ebook बना सकते है| लगभग 50 page, 100 page की ebook बना कर pdf format में create कर आप उसे sell के लिए लगा सकते है| अगर आपके subscriber ज्यादा है तो आप सस्ता से सस्ता Price निर्धारित
करके रख सकते है| जिससे आप इससे अच्छा ख़ासा revenue generate कर सकते है|
करके रख सकते है| जिससे आप इससे अच्छा ख़ासा revenue generate कर सकते है|
8-course creation:-course creation यानी कि आप कोई भी एक course create कीजिये और उसमे Enroll होने को कहिये लोगो को अपने ब्लॉग पर ही, और उसके लिए उनसे charge कीजिये अगर आप Wordpress Use करते हैं तो wordpress में ये function आपको देखने को मिल जाता है| जोकि आप एक protect post create कर सके| तो वो जो password होगा सिर्फ उनके पास होगा जो कि paid users होंगे|
तो आप ये कर सकते है की आप Subscribe कर लो जाकर या paytm से इतना pay कर दो या जाकर instamozo से इतना pay कर दो और email कर दो| और आप उनका एक User account बना सकते हैं जिनसे कि अब वो जो course होगा सिर्फ वही users देख पाएंगे जिनके पास Password होगा|
तो दोस्तों ये है 8 best blog se paise kamane ke tarike लेकिन आपके blog पर अच्छा traffic होना जरुरी है| और ranking भी अच्छी होनी चाहिए|
यदि आपकी कोई query है तो आप comments में पूछ सकते है|
धन्यवाद