World Malaria Day 2022 मलेरिया एक घातक बीमारी के श्रेणी में आती है जो हर साल मलेरिया दिवस के तौर पर 25 अप्रैल को मनाया जाता हैI मलेरिया दिवस मनाने का मकसद येही है की लोगो को इसके लिए जागरूक करना और इसके नियंत्रण के लिए उचित प्रबंद्द करना है अपने देश में बहुत से लोग मलेरिया के चपेट में आ जाते हैं फलस्वरूप उनको बहुत से स्वास्थ सम्बन्धी विकार उत्पन्न हो जाता हैं
मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है जो मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने के कारण होता है इस मादा मच्छर के लार में प्लास्मोडियम परजीवी पाया जाता है जिससे मलेरिया बीमारी फैलता है
जब मच्छर काटता है, तो यह परजीवी को रक्तप्रवाह में इंजेक्ट कर देता है, जो यकृत में जाता है। यकृत तब नए परजीवी पैदा करता है, जो बाद में लाल रक्त कोशिकाओं को संक्रमित करता है। इस स्तर पर परजीवी फेफड़ों में पहुचते है और हीमोग्लोबिन को तोड़कर रक्त से ऑक्सीजन लेता है।
बात करें इसके बचाव की तो इसका बचाव और इलाज संभव है यदि समय रहते अपने डॉक्टर से परामर्श लें तो, एक आकड़े के अनुसार साल 2000 से 2014 के बीच, दुनिया भर में मलेरिया से होने वाली मौतों की संख्या में 40% की कमी दर्ज की गई है, इसका मतलब साफ दीखता है की मलेरिया के खिलाफ प्रगति हो रही है।
Table of Content
Malaria Day 2022 theme, World Malaria day theme 2022: मलेरिया दिवस थीम?
थीम है “मलेरिया रोग के बोझ को कम करने और जीवन बचाने के लिए नवाचार का उपयोग करें”
Prevention of malaria: मलेरिया से रोकथाम
अपने आस-पास एनोफिलीज मच्छर को खत्म करने के लिए fumigation करवाये। रात में मच्छरदानी का प्रयोग करें, घर में मच्छर भगाने वाले स्प्रे से स्प्रे करें। कई अलग-अलग प्रकार हैं, विभिन्न सामग्रियों जैसे सिट्रोनेला या कुछ अन्य पादप घर पर उगाये। ओडोमोस का प्रयोग करें इससे आपकी त्वचा तैलीय बन जाएगी, लेकिन मच्छरों से आपको राहत मिलेगी